चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन चिकित्सालय में रक्त की कमी के चलते लायंस क्लब के तत्वावधान में किया गया. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला राजकीय सामान्य चिकित्सालय में विगत कई महीनों से ब्लड बैंक में रक्त की कमी थी.
जिसके बाद क्लब के कोषाध्यक्ष दीपक वैष्णव के नेतृत्व में लायंस क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें क्लब के चेयरमैन सुरेश बिरला और क्लब के जिलाध्यक्ष अशोक सोनी की उपस्थिति में आयोजित किए गए. इस रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्तदान किया गया. इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन सुरेश बिरला ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा से ही जन कल्याणकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. आने वाले समय में भी लायंस क्लब इस तरह के रक्तदान शिविर सहित कई अन्य जन कल्याणकारी कार्यों आगे करता रहेगा.