चित्तौड़गढ़. जिले की पारसोली थाना क्षेत्र के घटाबाव गांव में 30 जून को हुई एक नाबालिक किशोर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक का रिश्तेदार है. प्रारंभिक पूछताछ में 17 हजार रुपए के लिए हत्या करने की बात सामने आई. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 30 जून को पारसोली थाना क्षेत्र के घटाबाव गांव के नाले में राहुल (17) की लाश पड़ी हुई मिली थी. पारसोली थाने में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मृतक राहुल के गायब मोबाइल फोन की डिटेल का विशलेषण किया तो इसमें सामने आया कि मृतक घटना की रात्रि सवा नौ बजे तक जीवित था.
टीम ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया जो गांव से काफी दूर था. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान संदिग्ध आशीष धाकड़ जो मृतक का पडोसी और दूर के रिश्ते में भाई लगता है, उसके द्वारा मृतक राहुल की अन्य व्यक्ति से दुश्मनी होने की कहानी सुना कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस टीम ने उसकी बातों में विरोधाभास पाया. इस पर पुलिस ने आशीष धाकड़ से गहनता से पूछताछ की. इस पर आरोपी ने राहुल की हत्या की वारदात करना स्वीकार कर लिया.
पढ़ें:कोटा में ज्वेलर ने तैयार किए चांदी के मास्क, N-95 के बराबर प्रोटेक्शन का दावा