चित्तौड़गढ़.कपासन थाना पुलिस ने बाबूद्दीन के ब्लाइंड मर्डर केस का शुक्रवार को खुलासा कर दिया. बाबूद्दीन की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया था. करीब 1 महीने की पड़ताल के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 1 फरवरी को भीलवाड़ा के रायपुर थाना अंतर्गत बोराणा गांव निवासी इरफान मोहम्मद पुत्र शरीफ मोहम्मद ने कपासन पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के अनुसार उसका भाई बाबूद्दीन व भाभी बनाकिया कला में रहते हैं. भाई बाबूद्दीन की 31 जनवरी की रात मृत्यु हो गई. सूचना पर वे बनाकिया आए और भाई की लाश लेकर गांव बोराणा गए. जहां उसके भाई के चेहरे व नाक पर चोटें नजर आई. अपने भाई की हत्या होने का अंदेशा जताते हुए लाश वापस कपासन हाॅस्पीटल लाए. पोस्टमार्टम करवा कार्यवाही के लिए रिपोर्ट कपासन थाने पर दी.
पढ़ें:70 साल के पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, लिखा-इस घर को गौशाला को सुुपुर्द कर देना
रिपोर्ट के आधार पर कपासन थाना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी के सुपरविजन में थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक व उसकी पत्नी शाहरून बानु के मोबाइल नम्बर की काॅल डिटेल का विश्लेषण किया गया. इसकेे आधार पर पोटला गांव निवासी ओमप्रकाश सालवी की भूमिका संदिग्ध नजर आई. अनुसंधान से सामने आया कि पति व पत्नी के बीच झगड़े होते थे. ओमप्रकाश और शाहरून बानु के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई. दोनों की आपस में मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी. घटना के समय ओमप्रकाश की लोकेशन बनाकिया कलां में सामने आने पर ओमप्रकाश और शाहरून से पूछताछ की गई.
पढ़ें:Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग में मृतक रोड़ा बन रहा था. उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिश रची. महिला का पति गत दो दिन से बीमार था. उसका इलाज चल रहा था. इसका फायदा उठा उन्होंने हत्या की योजना पर काम करना शुरू किया. मौका देखकर दोनों ने अपने दो साथियों संग मिलकर बाबुदीन की हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार जब बाबूद्दीन रात में सो रहा था, तब आरोपियों ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या के साक्ष्य छिपाकर मृतक की बिमारी से मृत्यु होने बताया.