राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुलासा: पत्नी की फोटो दूसरे के मोबाइल में देखी तो गुस्से में आकर कर दी युवक की हत्या - chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और उसने मृतक के मोबाइल में उसकी फोटो देख ली. जिसके बाद उसने तैश में आकर युवक की हत्या कर दी. मुख्य आरोपी अभी फरार है.

blind murder busted,  murder in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में हत्या का खुलासा

By

Published : Mar 10, 2021, 6:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी की पत्नी लापता थी और उसने मृतक के मोबाइल में उसका फोटो देख लिया था, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिल कर युवक की हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पढे़ं:बुढ़ापे की लाठी समझ जिसे घर जमाई बनाया, वही बन गया काल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने बताया कि 4 मार्च को ढोरिया-लसडावन मार्ग पर एक शव मिला था. शव की पहचान बबलू उर्फ उदय सिंह घटेरा निवासी के रूप में हुई. युवक की हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि फतेह सिंह जो की घटेरा का ही रहने वाला है शम्भूपुरा थाना क्षेत्र के अमराणा गांव में रह रहा है. इसकी तीन पत्नियां हैं, जिनमें से सुंदर बाई की मृतक बबलू उर्फ उदय सिंह रावत से जान पहचान थी.

चित्तौड़गढ़ में हत्या का खुलासा

सुंदर बाई कुछ समय पहले फतेह सिंह से झगड़ा करके कहीं चली गई थी. इसी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि 3 मार्च की रात को बबलू अपने गांव घटेरा से हथकढ़ शराब लेकर अमराणा आया और फतेह सिंह से मिला था. बबलू ने फतेह सिंह और उसके रिश्तेदारों के साथ शराब पी. इस दौरान फतेह सिंह ने बबलू के मोबाइल में अपनी पत्नी सुंदर बाई की फोटो देख ली. इससे फतेह सिंह नाराज हो गया और उसने बबलू को बांध दिया.

फतेह सिंह ने बबलू के साथ मारपीट की. तभी खेत मालिक मौके पर आ गया तो फतेह सिंह और उसके साथियों ने बबलू को बाइक पर बैठाकर पालड़ी के जंगलों में लेकर आए. रास्ते मे बबलू ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद फतेह सिंह और तेज सिंह शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे कि ढोरिया चौराहे से पहले उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. जिसके बाद उन्होंने शव को वहीं डाल दिया और फरार हो गए. पुलिस ने कालू सिंह, बबलू, गोपाल सिंह, तेज सिंह, अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी फतेह सिंह अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस छापे मार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details