चित्तौड़गढ़. देश में जनप्रतिनिधियों के उच्च शिक्षित होने की मांग बार-बार उठती रहती है. वहीं सरकारें जनप्रतिनिधि की शिक्षा को लेकर कई बार आदेशों में संशोधन करती रहती हैं. वहीं कई बार जनता के चुने हुए नुमाइंदे खुद के शिक्षित होने को लेकर हास्यास्पद परिस्थितियां पैदा कर देते हैं. कुछ ऐसा ही शुक्रवार को पंचायत राज चुनाव के तहत चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति सदस्य के शपथ ग्रहण के दौरान देखने को मिला.
यहां एक महिला जनप्रतिनिधि अपने शपथ ग्रहण संबंधी पत्र को उल्टा रख कर पढ़ते हुए नजर आई. ऐसे में पूर्ववर्ती राज्य सरकार का आदेश वह आदेश, जिसमें 8वीं पास चुनाव लड़ेगा, वह सही साबित होता नजर आया, जिसे वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद बदल दिया था. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ में पंचायत राज चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. इसमें अंतिम दिन चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति चुनाव में जीते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई ने पंचायत समिति परिसर के सभा कक्ष में शपथ दिलाई. इनमें कुछ निर्वाचित सदस्य साक्षर भी नहीं थे.
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला, जब चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या पांच से भाजपा की विजयी प्रत्याशी कानीदेवी शपथ के समय जिस दस्तावेज पर शपथ लिखी हुई थी, उसको भी उल्टा पकड़ कर शपथ ले रही थी, यह नजारा मिडिया के कैमरे में कैद हो गया. लगातार कैमरा कानीदेवी पर ही फोकस होता रहा, लेकिन उसका ध्यान ही नहीं गया.