चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में पंचायतीराज चुनाव में प्रचार को लेकर बैनर लगाने व हटाने के विवाद में बुधवार देर रात कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र तथा भाजपा कार्यकर्ता में विवाद हो गया. विवाद आपस में मारपीट में बदल गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता के पित्ताशय में चोट लगने से पहले चित्तौड़गढ़ तथा बाद में उदयपुर के रेफर किया गया है. घटना को लेकर भदेसर थाने में दोनों तरफ से परस्पर मारपीट की रिपोर्ट दी हैं. इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए गुरुवार को उपखंड अधिकारी भदेसर को ज्ञापन देकर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार बुधवार रात कन्नौज क्षेत्र में करीब 11 बजे के आस-पास कांग्रेसी कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लगा रहे थे, जबकि भाजपा की ओर से पहले से ही बैनर पोस्टर लगाए जा चुके थे. इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के बैनर हटाने और गायब करने की शिकायत की. इस दौरान वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता कैलाशचंद्र सुथार निवासी कन्नौज व कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र व पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट के बीच तनातनी हो गई. बाद में इनके बीच गाली-गलौच हुई जो मारपीट में बदल गई.