चित्तौड़गढ़. जिले में बस्सी थाना क्षेत्र में गत दिनों तीन साल की मासूम की दरिंदगी के बाद हत्या कर शव कुए में फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद से ही भाजपा प्रदेश सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है. बस्सी की घटना के साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचारों के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन (BJP Mahila Morcha protests against rape cases) किया. महिला मोर्चा प्रभारी व राजसमंद सांसद और प्रभारी दीया कुमारी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इसमें चित्तौड़ दुर्ग के प्रथम द्वार पाडनपोल से एक रैली का आयोजन किया गया, जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंची. जहां पर मानव श्रृंखला बना कर और सीएम का पूतला दहन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
ओपन एंड शट केस, जल्द से जल्द दें सजा : राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के होम मिनिस्टर ही चीफ मिनिस्टर है. राज्य की जनता को सुरक्षित रखना होगा. अगर वह भी नहीं कर पा रहे, सुरक्षा भी नहीं दे पा रहे तो क्या देंगे जनता को. अब उम्मीद भी क्या करेंगे. उनको सूचना चाहिए कि सत्ता में उनको रहने का हक है या भी नहीं. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान रेप केपिटल बनता जा रहा है. बस्सी में मासूम बच्ची के साथ हुआ तो यह घटनाएं हमारे घर पर भी हो सकती हैं. कोई सुरक्षा महिलाओं को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषी को जल्द से जल्द सजा दें यह सिर्फ ओपन एंड शट केस है.