राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पर्चा निकला और किस्मत बदल गई, बीजेपी की देवेंद्र कंवर बनीं प्रधान

राजनीति में किस्मत को भी एक बड़ा पेंच माना जाता है. उम्मीद से विपरीत अचानक कब किसकी किस्मत चमक जाए कोई कह नहीं सकता. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में भी प्रधान पद के चुनाव में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब बीजेपी से प्रधान पद पर दो लोगों की दावेदारी होने पर पर्चा निकाला गया और किस्मत से पर्चा देवेंद्र कंवर के नाम का निकला और वे प्रधान बन गईं.

By

Published : Dec 10, 2020, 3:01 PM IST

Rajasthan news, Devendra Kanwar chittaurgarh
बीजेपी की देवेंद्र कंवर का प्रधान पद

चित्तौड़गढ़. 21 सदस्यों वाली चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में भाजपा के 14 और कांग्रेस के 7 उम्मीदवार जीतकर पहुंचे. भाजपा बहुमत में थी, फिर भी प्रधान पद की दावेदारी को लेकर बीजेपी नेता भी असमंजस में घिरे हुए थे. बीजेपी की देवेंद्र कंवर और लाड़ कंवर के बीच असमंजस की स्थिति में पर्चा निकाला गया और पर्चा देवेंद्र कंवर के नाम का निकला. जिसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं उतारने पर देवेंद्र कंवर प्रधान बनी.

देवेंद्र कंवर का प्रधान बनना तय

धनेत ग्राम पंचायत से सरपंच और पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह भाटी की पत्नी देवेंद्र कंवर वार्ड 20 से जीतकर पंचायत समिति पहुंची है और पिछले चुनावों में रंजीत सिंह पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ कर पंचायत समिति पहुंचे थे. ऐसे में उनकी दावेदारी को लेकर पार्टी के नेता भी टेंशन में थे. वहीं प्रधान पद के लिए बस्सी नगर मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह खड़ीबावड़ी की दावेदारी प्रमुखता से मानी जा रही थी. भंवर सिंह खड़ीबावड़ी की मां लाड़ कंवर पंचायत समिति के वार्ड 18 से जीत कर आई हैं.

पार्टी के अधिकांश नेता भी लाड़ कंवर के नाम पर सहमत थे और उनका नाम करीब-करीब तय था, लेकिन रंजीत सिंह भाटी भी दावेदारी को लेकर अड़े हुए थे. मामला फंसता देख उदयपुर में पर्चा निकालकर नाम तय करने का फैसला हुआ, जिस पर रंजीत सिंह भी सहमत हुए. दोनों ही नामों की पर्ची डाली गई तो देवेंद्र कंवर के नाम का पर्चा निकला. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी खड़ा ही नहीं किया, जिसके बाद बीजेपी की देवेंद्र कंवर प्रधान बन गई.

यह भी पढ़ें.Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट

भंवर सिंह खड़ीबावड़ी और उनके समर्थकों में मायूसी छा गई, लेकिन पर्चे से हुए इस फैसले पर वे भी राजी हो गए और देवेंद्र कंवर पर अपनी सहमति दे दी. देवेंद्र कंवर ने गुरुवार को पंचायत समिति में पीठासीन अधिकारी के समक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन पत्र भरा. सुबह 11 बजे तक कांग्रेस सहित किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा. ऐसे में उनकी ताजपोशी तय हो गई.

इसी प्रकार निंबाहेड़ा में भारतीय जनता पार्टी के बगदीराम धाकड़, भदेसर में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की पत्नी सुशीला कंवर और बेगू में नारू भील की ताजपोशी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details