राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2021: बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के बजट को बताया केंद्रीय बजट की कॉपी, कांग्रेस ने बताया बेमिसाल - राजस्थान का बजट

राजस्थान की गहलोत सरकार ने विधानसभा में अपना बजट पेश कर दिया है. इस बजट में समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ प्रावधान रखे गए हैं. भाजपा नेताओं ने इस बजट को केंद्र सरकार के बजट की कॉपी बताया है. वहीं कांग्रेस ने इसे अब तक का सबसे बेमिसाल बजट करार दिया है.

CP Joshi Statement on Budget, Reaction of Leaders on Budget
बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के बजट को बताया केंद्रीय बजट की कॉपी

By

Published : Feb 24, 2021, 5:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने भी अपना बजट पेश कर दिया. इस बजट में समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ प्रावधान रखे गए हैं. बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने केंद्र सरकार के बजट को आगे बढ़ाने वाला बताया है. वहीं कांग्रेस ने इसे अब तक का सबसे बेमिसाल बजट करार दिया है.

राजस्थान बजट पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बजट को पूरी तरह से निराशावादी बताया है. किसान मजदूर युवा सहित समाज के हर वर्ग को राज्य सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें थीं, जो कि धरी की धरी रह गईं. कोरोना महामारी से जूझ रहे किसान वर्ग को बिजली बिलों की माफी की अपेक्षा थी. बेरोजगारों को राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार बेरोजगारी भत्ता मिलने की उम्मीद थी. इसके लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया. सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, पूरी तरह से उन पर केंद्रीय बजट की प्रति छाया झलक रही है.

पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: ऊंट के मुंह में जीरे के समान और कट कॉपी पेस्ट जैसा है प्रदेश का बजट: सतीश पूनिया

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अब तक का सबसे बेहतरीन बजट बताते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में मुख्यमंत्री ने समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ प्रावधान किए हैं. वहीं विकास की झलक भी दिखाई है, जबकि केंद्र सरकार ने टैक्स की राशि में कटौती कर दी. वहीं कई योजनाओं को किनारे कर रखा है. बजट में हर जिले को मुख्यमंत्री द्वारा कुछ-कुछ दिया गया है, जिनमें मेवाड़ पर खासा फोकस देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details