चित्तौड़गढ़. जिले में फसलों की रखवाली करना किसानों के लिए बहुत भारी पड़ जाता है. फसलों की रक्षा करने के लिए किसान नाना प्रकार के जतन करते हैं. इसके बावजूद पक्षी, मवेशी और जानवर किसी न किसी प्रकार से फसल को नुकसान पहुंचा ही जाते हैं. काफी खर्च करने के बावजूद भी किसान अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाते हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में रहने वाले एक किसान ने जुगाड़ से एक ऐसी गन बनाई है, जो कि तेज आवाज करेगी. मात्र एक बार इसे चलाने का 10 पैसा का खर्चा होगा.
फल पकाने वाले कार्बाइट से चलने वाली इस गन से तेज अवाज होगी और पक्षी, मवेशी और जानवर खेतों से दूर भाग जाएंगे. बहुत ही कम खर्च में यह किसानों के लिए किफायती रहेगी. जानकारी के अनुसार जिले में किसानों को रोजड़ा से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये 8 फीट ऊंची दीवार भी कूद कर खेतों को नुकसान पहुंचा जाते हैं. इससे बचाव के लिए लोगों ने कंटीले तार लगा रखे हैं, तो किसी न बिजली का करंट चार दीवारी में छोड़ रखा है, लेकिन इसमें भी काफी खतरा है. वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में रहने वाले विनोद राठौड़ ने एक ऐसी गन तैयार की है, जो बहुत ही कम खर्चे में तेज आवाज करेगी.