चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर क्षेत्र में करीब 7 दिन पहले चोरी हुई बाइक (Bike theft in Chittorgarh) को चोर वापस खड़ी करके चले गए. बाइक मालिक ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. वह बाइक को कोतवाली थाने लेकर आया. बाइक चोरी होना और 7 दिन बाद फिर से मिल जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर क्षेत्र से गत 22 फरवरी की रात को मुख्य सड़क पर रहने वाले शांतिलाल भड़क्तिया की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी. रात्रि में करीब 10 बजे चोरी की जानकारी मिली. प्रार्थी ने रात को ही इस संबंध में रिपोर्ट कोतवाली में थाने में दे दी थी. इस पर पुलिस ने अगले दिन प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. लेकिन 7 दिन में पुलिस को बाइक चोरी का कोई सुराग नहीं मिला.