राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bike Theft in Chittorgarh: घर के बाहर से चोरी हुई बाइक...पुलिस ढूंढती रह गई, 7 दिन बाद घर के बाहर खड़ी मिली - Bike theft in Chittorgarh

चितौड़गढ़ के गांधीनगर क्षेत्र से 7 दिन पहले चोरी हुई बाइक चोरों ने वापस वहीं लाकर खड़ी कर दी, जहां से उसे उठाया (stolen bike found on the same place in Chittorgarh) था. हालांकि चोरों ने बाइक का बहुत सारा सामान निकाल लिया. वाहन मालिक ने बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस में करवाई थी.

Bike Theft in Chittorgarh
घर के बाहर से चोरी हुई बाइक

By

Published : Feb 28, 2022, 7:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर क्षेत्र में करीब 7 दिन पहले चोरी हुई बाइक (Bike theft in Chittorgarh) को चोर वापस खड़ी करके चले गए. बाइक मालिक ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. वह बाइक को कोतवाली थाने लेकर आया. बाइक चोरी होना और 7 दिन बाद फिर से मिल जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है.

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर क्षेत्र से गत 22 फरवरी की रात को मुख्य सड़क पर रहने वाले शांतिलाल भड़क्तिया की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी. रात्रि में करीब 10 बजे चोरी की जानकारी मिली. प्रार्थी ने रात को ही इस संबंध में रिपोर्ट कोतवाली में थाने में दे दी थी. इस पर पुलिस ने अगले दिन प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. लेकिन 7 दिन में पुलिस को बाइक चोरी का कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें:धौलपुर: पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को दबोचा, चोरी के 8 वाहन बरामद

अज्ञात चोरों ने इस बाइक में काफी नुकसान किया है. इसकी बैट्री निकाल ली तथा नंबर प्लेट तोड़ दी. इसके दोनों साइड ग्लास खोल लिए और आगे का लाइट कवर भी हटा दिया. वाहन मालिक को आशंका है कि किसी अपराध में बाइक का उपयोग कर बदमाश इसे वापस छोड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details