चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई. युवक अपने मौसी के घर से मजदूरी पर जा रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह उदयपुर भीलवाड़ा सिक्स लेन स्थित रोला हेड़ा पुलिया पर दुर्घटना की सूचना मिली थी. हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने पर मृतक की पहचान रोहित (22) पुत्र मुकेश निवासी गंगापुर के रूप में हुई. हादसे की सूचना पर मृतक के पिता मुकेश परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां पिता मुकेश ने बेटे की शिनाख्त की. पिता मुकेश अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर में काम करते हैं. रोहित भी उनके साथ रहता था.