राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पुलिस जीप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - चित्तौड़गढ़ पुलिस

चित्तौड़गढ़ पुलिस की जीप के सामने आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वो पुलिस जीप की चपेट में आ गया था. जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिवार वाले पोस्टमार्टम को राजी हुए. घटना मंगलवार रात सेमलपुरा चौराहे की है.

bike rider death in chittorgarh,  chittorgarh police
चित्तौड़गढ़ में पुलिस जीप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

By

Published : Jan 27, 2021, 6:44 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में मंगलवार रात पुलिस जीप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है. परिवार वाले पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात पर अड़े रहे. पुलिस अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

पढ़ें:सीकर में 13 लाख 80 हजार रुपये की लूट के मामले में 2 बदमाश गिरफ्तार

मंगलवार रात को शहर कोतवाली पुलिस की जीप सेमलपुरा चौराहे के पास से गुजर रही थी. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक पुलिस की गाड़ी से टकरा गई और बाइक सवार रवि की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक उपरलापाड़ा पाडन पोल का रहने वाला था. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में रखवाया. जहां बुधवार को मृतक के रिश्तेदारों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया और मुआवजे की मांग की.

परिजन काफी देर तक मुआवजे को पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उनको पोस्टमार्टम के लिए राजी किया. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ मनीष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह मय जाब्ता चिकित्सालय में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details