चित्तौड़गढ़. शहर के प्रताप नगर चौराहे पर शनिवार को बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई. उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई. वृद्ध साइकिल पर सवार था और साइकिल रिपेयरिंग करवा कर अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने चपेट में ले लिया. सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष कुमारी के अनुसार मृतक 75 वर्षीय आलम शेरखान पुत्र वली शेरखान कुंभा नगर मस्जिद के पास रहता था. मृतक के बेटे की रिपोर्ट के अनुसार उसके पिता आलम शेरखान सुबह साइकिल की रिपेयरिंग कराने के लिए निंबाहेड़ा रोड स्थित एक दुकान के लिए निकले थे. रिपेयरिंग करवा कर साइकिल से घर लौट रहे थे. दासानी शोरूम, प्रताप नगर मोड़ पर चौराहे पर पीछे से किसी बाइक वाले ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग छूटा.