चित्तौड़गढ़.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) मध्य प्रदेश की टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने उदयपुर-कपासन मार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले से साढ़े 700 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस माल को बाड़मेर ले जा रहा था.
दरअसल, एसीबी मध्य प्रदेश के उप नारकोटिक्स आयुक्त संजय कुमार (Big action of Narcotics Control Bureau) को गुप्त सूचना मिली थी. उनके निर्देश में अधीक्षक जगदीश मावल के नेतृत्व में नारकोटिक्स की सिंगोली टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया. नारकोटिक्स टीम ने सूचना के मुताबिक सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले को रोका और तलाशी ली तो सीमेंट के कट्टों के नीचे प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए, जिसमें डोडा चूरा भरा था.