राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में NCB की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडाचूरा जब्त...एक गिरफ्तार - NCB की बड़ी कार्रवाई

NCB मध्य प्रदेश की टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में (Big action of Narcotics Control Bureau) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने उदयपुर-कपासन मार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले से साढ़े 700 किलो से (seized Dodachura worth 15 lakhs) अधिक डोडा चूरा जब्त किया. इस दौरान टीम ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Big action of Narcotics Control Bureau
Big action of Narcotics Control Bureau

By

Published : Nov 14, 2022, 7:38 AM IST

चित्तौड़गढ़.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) मध्य प्रदेश की टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने उदयपुर-कपासन मार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले से साढ़े 700 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस माल को बाड़मेर ले जा रहा था.

दरअसल, एसीबी मध्य प्रदेश के उप नारकोटिक्स आयुक्त संजय कुमार (Big action of Narcotics Control Bureau) को गुप्त सूचना मिली थी. उनके निर्देश में अधीक्षक जगदीश मावल के नेतृत्व में नारकोटिक्स की सिंगोली टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया. नारकोटिक्स टीम ने सूचना के मुताबिक सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले को रोका और तलाशी ली तो सीमेंट के कट्टों के नीचे प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए, जिसमें डोडा चूरा भरा था.

इसे भी पढ़ें - डोडाचूरा तस्करी के आरोपी को 10 साल की सजा, 10 हजार जुर्माना

बताया गया कि मौके से कुल 787 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है. वहीं, मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी शिनाख्त मालाराम जाट के रूप में हुई है. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस माल को चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर ले जा रहा था, जहां किसी पार्टी को सप्लाई देना था.

फिलहाल नारकोटिक्स टीम मामले की जांच में जुटी है. इस करवाई टीम में निरीक्षक एमके पीपल, उप निरीक्षक बीएल मीणा, सत्येंद्र यादव, सोनू और प्रवीण सिंह शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details