राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Police in Action: चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर दबोचे 425 बदमाश - Chittorgarh Police in Action

वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने जिले भर के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर 425 अपराधियों को गिरफ्तार (425 miscreants arrested in Chittorgarh) किया है.

Chittorgarh Police in Action
चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Apr 25, 2023, 7:48 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया. इसके तहत जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर एक ही दिन में 400 से अधिक वांछित अपराधियों को गिरफ्तार. धरपकड़ अभियान के अंतर्गत 1345 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज के निर्देश पर तड़के पूरे जिले में अभियान चलाया गया. जिसमें चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगूं, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी और थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 120 विशेष टीमें गठित की गई थी. इन टीमों में समस्त थाना, पुलिस लाइन जाप्ता व सभी कार्यालयों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. कुल 580 पुलिसकर्मियों ने जिले के 400 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, घोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी व विभिन्न प्रकरणों में वांछित 425 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Police in Action: संगठित अपराधियों के खिलाफ जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबोचे गए 400 बदमाश

सबसे अधिक गंगरार वृत्त में 100 अपराधियों को दबोचा गया. उक्त कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस की ओर से एनडीपीएस के तहत एक प्रकरण, आबकारी अधिनियम में 11 प्रकरण और 4 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि पूर्व में भी इसी प्रकार कार्रवाई करते हुए 2 अप्रैल को 553 वांछित अपराधियों को और 9 अप्रैल को 367 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details