राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में राणा पूंजा जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ के कपासन में मेवाड़ महाराणा प्रताप की सेना के वीर प्रहरी भीलू राणा पूंजा की जन्म जयंती के अवसर पर भील समाज की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई. वहीं, यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली.

Rana Punja Jayanti , चित्तौड़गढ़ की खबर

By

Published : Oct 5, 2019, 10:14 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). राणा पूंजा जयंती पर भील समाज की ओर से नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भीलू राणा पूंजा की आकर्षक झांकी भी निकली गई. इस दौरान मेवाड़ महाराणा प्रताप की सेना के वीर प्रहरी भीलू राणा पूंजा की जन्म जयंती के अवसर पर राणा भील सेना की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

भील समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

यह यात्रा कृषि उपज मंडी से शुरू हुई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जाट छात्रावास पहुंची. शोभा यात्रा में भील सेना के युवा डीजे की धून पर नाचते गाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा का नगर के सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह तोरण द्वार लगा कर स्वागत किया गया.

पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग का मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद करें गर्भपात : राजस्थान हाईकोर्ट

बता दें कि शोभा यात्रा में भील समाज की कई महिलाएं भी मौजूद थीं. जाट छात्रावास में आयोजित विशाल आमसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कालुराम राणा ने की. आमसभा में सामाजिक संगठन को मजबूत करने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, बालिका शिक्षा, सहीत कई सामाजिक उन्नयन के विषयों पर चर्चा की गई. इस अवसर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details