राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mewar Krishna Dham : भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 9 करोड़ 29 लाख रुपये की दान राशि और 65 किलो चांदी

Mewar Krishna Dham, भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से 9 करोड़ 29 लाख रुपये की दान राशि निकली है. इसके सा थ ही 65 किलो चांदी और 400 ग्राम से अधिक सोना भी दान में मिला है.

Bhagwan Sanwaria Seth Temple
सांवरिया सेठ

By

Published : Jul 22, 2023, 10:26 AM IST

सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 9 करोड़ 29 लाख रुपये की दान

चितौडगढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया जी में भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से निकली दान राशि की गणना का काम पूरा हो गया है. इस बार 4 चरणों में धन राशि की गणना पूरी हो पाई. भंडारे से कुल 09 करोड़ 29 लाख 33 हजार रुपये की धनराशि निकली, वहीं लगभग 400 ग्राम से अधिक सोना और 65 किलोग्राम चांदी के जेवर भी प्राप्त हुए. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार 16 जुलाई को भगवान श्री सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया.

श्री सांवरिया सेठ के भंडार से निकली दानराशि की गणना कुल 4 चरणों में की गई. इस माह कुल 9 करोड़ 29 लाख 33 हजार 618 रुपये की दान राशि प्राप्त हुई. भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना शुक्रवार देर शाम पूर्ण हुई, साथ ही भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से 233 ग्राम सोना तथा 11 किलो 80 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. इधर श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल भेंटकक्ष व कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रूप में 1 करोड़ 20 लाख 96 हजार 738 रुपये व 166 ग्राम 380 मिलीग्राम सोना तथा 54 किलो 424 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई.

पढ़ें :भगवान सांवरिया सेठ को मिले मासिक दान की गिनती अब तक 8 करोड़, शेष चढ़ावे की गणना है बाकी

शुक्रवार को चौथे व अंतिम चरण की गणना करने के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, संजय कुमार मंडोवरा, श्रीलाल कुलमी, भेरुलाल सोनी, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़, संपदा व गौशाला प्रभारी कालूलाल तेली सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें :Chittorgarh Krishna Dham: सांवरिया सेठ के दान पात्र से निकली साढ़े 6 करोड़ की राशि..देखें वीडियो

आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ की महिमा मेवाड़ और मालवा के साथ-साथ अब पूरे देश में फैल गई है. अब गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ट्रक से लोग अपनी कामनाओं को लेकर भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. प्रतिदिन हजारों लोग भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है कि आज मंदिर मंडल की प्रतिमाह दान राशि लगभग 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस राशि को मंदिर के विस्तार विकास और मेंटेनेंस के साथ आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details