चितौडगढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया जी में भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से निकली दान राशि की गणना का काम पूरा हो गया है. इस बार 4 चरणों में धन राशि की गणना पूरी हो पाई. भंडारे से कुल 09 करोड़ 29 लाख 33 हजार रुपये की धनराशि निकली, वहीं लगभग 400 ग्राम से अधिक सोना और 65 किलोग्राम चांदी के जेवर भी प्राप्त हुए. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार 16 जुलाई को भगवान श्री सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया.
श्री सांवरिया सेठ के भंडार से निकली दानराशि की गणना कुल 4 चरणों में की गई. इस माह कुल 9 करोड़ 29 लाख 33 हजार 618 रुपये की दान राशि प्राप्त हुई. भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना शुक्रवार देर शाम पूर्ण हुई, साथ ही भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से 233 ग्राम सोना तथा 11 किलो 80 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. इधर श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल भेंटकक्ष व कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रूप में 1 करोड़ 20 लाख 96 हजार 738 रुपये व 166 ग्राम 380 मिलीग्राम सोना तथा 54 किलो 424 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई.
पढ़ें :भगवान सांवरिया सेठ को मिले मासिक दान की गिनती अब तक 8 करोड़, शेष चढ़ावे की गणना है बाकी