चित्तौड़गढ़.जिले के भदेसर इलाके में शुक्रवार को दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में भदेसर पंचायत समिति में कार्यरत सहायक अधिकारी (क्लर्क) घायल हो गए. इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. वो भदेसर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
बाइक की टक्कर में घायल हुए : निगम के कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई असराम के अनुसार चिकारड़ा निवासी 54 वर्षीय दिनेश कुमार बोहरा भदेसर पंचायत समिति में सहायक अधिकारी की पोस्ट पर कार्यरत थे. हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह वो घर से बाइक लेकर भदेसर ड्यूटी पर निकले थे. रास्ते में चिकारड़ा और जोगन खेडी दरगाह के बीच एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना में दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.