चित्तौड़गढ़.जिलेके सदर थाना इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्ट लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Betting on IPL in Chittorgarh) किया है. पुलिस ने मौके से चार लाख से ज्यादा का हिसाब पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 13 हजार 100 रुपए से ज्यादा की नगदी, 17 मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद किया है. पुलिस ने चित्तौड़गढ़ सदर थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस के उप-अधीक्षक बुधराजा टांक ने बताया कि पुलिस टीम को गुरुवार रात क्षेत्र में अवैध रूप से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस टीम ने पार्वती गार्डन के पास स्थित अमित श्रीवास्तव के मकान पर दबिश दी. इस दौरान मकान में कुछ युवक आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस को मौके पर अजयपाल सेन निवासी भदेसर, पिंटू धाकड़ निवासी टाई का खेड़ा, सांवलिया सोमानी निवासी राजगढ़ और राहुल सेन निवासी निंबाहेड़ा मिले.