चित्तौड़गढ़.बेंगलुरु में एक ज्वेलरी शोरूम से करीब 2 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के गहने (Bengaluru loot accused arrested in Chittorgarh) लूटकर भागे चार आरोपियों को चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने दबोच लिया. आरोपियों से लूट के जेवर, दो रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों को बेंगलुरु ले जाने की तैयारी कर रही है.
गत 4 जून को बेंगलुरु में चंदा मिल गांव स्थित रामदेव ज्वेलर्स शोरूम पर लूट की वारदात हुई थी. इसमें शोरूम मालिक को पिस्टल दिखाकर 3 किलो 900 ग्राम सोना तथा 13 किलो 640 ग्राम चांदी के जेवर लूट लिए गए थे. सूचना पर पुलिस आरोपियों के पीछे लग गई, लेकिन आरोपी फरार हो गए. इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए उनकी लोकेशन ट्रेस आउट करने में सफल रही. पुलिस को पता चला कि आरोपी सीमा पर हैं.
कर्नाटक पुलिस ने उदयपुर पुलिस को सूचना दी और उदयपुर पुलिस की मदद से बेगू जोगणिया माता मार्ग पर ठुकराई चौराहा पर नाकाबंदी की गई. जैसे ही आरोपियों की कार नजर आई, कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी नाकाबंदी को तोड़ते हुए आगे निकल गए. पुलिस ने करीब 3 किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी इसका जवाब दिया. मुठभेड़ के दौरान सुनारों की बावड़ी मोड़ पर आरोपियों की कार गड्ढे में उतर गई और आरोपी कार से निकलकर खेतों में घुस गए. यह देख कर खेतों में काम लोग भी सतर्क हो गए और पुलिस ने उनकी सहायता से चारों आरोपियों को पकड़ लिया.