चित्तौड़गढ़. महेंद्र रायका हत्याकांड के दो आरोपियों को गंगरार पुलिस ने फिर रिमांड पर लिया है. पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी के मंदसौर जाने के रेलवे स्टेशनों के फुटेज के साथ वारदात में प्रयुक्त वैन भी बरामद कर ली गई. थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी गंगरार के महावीर धोबी और महेंद्र धोबी को न्यायालय में पेश कर 15 दिसंबर तक के लिए फिर से रिमांड पर लिया गया (Murder accused on remand for second time) है. आरोपी ने यह पूरा हत्याकांड दृश्यम फिल्म के तरीके को अपनाते हुए अंजाम दिया था और हत्या के 5 दिन बाद 21 नवंबर को मृतक का मोबाइल लेकर मंदसौर गया था.
पुलिस ने चित्तौड़गढ़ तथा मंदसौर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी खंगाले जिसमें उसके फुटेज आ गए. चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट और गंगरार स्टेशन के फुटेज भी सामने आए हैं. हत्याकांड में प्रयुक्त वैन भी बरामद कर ली गई है. पूछताछ में सामने आया कि महेंद्र रायका अपनी बहन तनिष्का की शादी बिरादरी में ही कराना चाहता था जबकि तनिष्का अपने प्रेमी महावीर के साथ रहना चाहती थी. तनिष्का को भय था कि उसका भाई उसकी बिरादरी में शादी करा कर रहेगा, इसके चलते उसने महावीर को एकमात्र रास्ता उसकी हत्या ही बताया. जबकि महावीर भी महेंद्र रायका को लेकर काफी टेंशन में था और उससे छुटकारा पाना चाहता था.
पढ़ें:प्रेमी संग बहन ने ही करवाई थी भाई की हत्या, दृश्यम फिल्म की तर्ज पर दिया वारदात को अंजाम, ये हुई चूक