कपासन (चित्तौड़गढ़). पंचायत समिति परिसर के पीछे जमीन पर झाड़ियां आदि को हटाने के लिए जेसीबी से सफाई करवाई जा रही थी. इसी दौरान जेसीबी का पंजां झाड़ियों में मधुमक्खियों के छत्ते से जा टकराया. जिससे मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया.
सबसे पहले जेसीबी चालक कोदिया खेड़ी निवासी हारून मोहम्मद पर हमला होने पर वो वहां से लगा तो मधुमक्खियों का झुंड उसके पीछे लग गया. चालक के पीछे पड़े झुंड ने वहां एक कर्मचारी भैरूदास, ललीत टेक्सी चालक, शांति और पूर्व सरपंच बालुराम चित्तौडीया को कई डंक मार दिए.