राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः मधुमक्खियों ने किया हमला, 5 लोग घायल - कपासन की खबर

चित्तौड़गढ़ के कपासन में झाड़ियां आदि को हटाने के लिए जेसीबी से सफाई करवाई जा रही थी. इसी दौरान जेसीबी झाड़ियों में मधुमक्खियों के छत्ते से जा टकराया. जिससे मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया.

मधुमक्खियों का हमला, Bees attack
मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Mar 6, 2020, 12:23 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). पंचायत समिति परिसर के पीछे जमीन पर झाड़ियां आदि को हटाने के लिए जेसीबी से सफाई करवाई जा रही थी. इसी दौरान जेसीबी का पंजां झाड़ियों में मधुमक्खियों के छत्ते से जा टकराया. जिससे मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया.

मधुमक्खियों का हमला

सबसे पहले जेसीबी चालक कोदिया खेड़ी निवासी हारून मोहम्मद पर हमला होने पर वो वहां से लगा तो मधुमक्खियों का झुंड उसके पीछे लग गया. चालक के पीछे पड़े झुंड ने वहां एक कर्मचारी भैरूदास, ललीत टेक्सी चालक, शांति और पूर्व सरपंच बालुराम चित्तौडीया को कई डंक मार दिए.

पढ़ेंःकोरोना को लेकर चित्तौड़गढ़ में हाई अलर्ट, चिकित्सकों के अवकाश निरस्त

जिसकी सूचना पर विकास अधिकारी कुमुद सोलंकी सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची और उनका इलाज करवाय. मधुमक्खियों के हमले की सूचना मिलते ही अस्पताल में भीड़ एकत्रित हो गई. सुचना पर एएसआई राजू सिंह भी अस्पताल पहुचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details