चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जेल में बंद बंदियों तक नशे की खेप और मोबाइल (Mobile phone use by Jail prisoners) पहुंचाने का मामला सामने आया है. यह सामग्री बंदियों तक पहुंचती उससे पहले ही जेल प्रहरियों के हाथ लग गई. इस पर जेल प्रशासन की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जेल के मुख्य प्रहरी भरतपुर निवासी श्यामलाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि जेल का स्टाफ अंदर गश्त कर रहा था. इस दौरान बैरक के पास छत पर लगी जाली में एक थैली दिखाई दी. उस थैली को खोल कर देखा तो उसमें प्रतिबन्धित वस्तुएं नजर आईं. इस पर जेल के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई.
पढ़ें:Crime In Jaipur : शादी का झांसा देकर 8 साल तक देह शोषण, पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज
यह सामग्री बाहर से जेल में बन्दियों तक पहुंचाने के लिए फेंकी गई थी. बंदियों तक यह सामग्री पहुंचती उससे पहले ही जेल प्रहरी की नजर इस पर पड़ गई. जांच की तो सामने है कि इस थैली में सिगरेट के 4 पैकेट, गांजा जैसा दिखने वाला पदार्थ जिसका वजन करीब 71 ग्राम, 9 नंग तंबाकू के तथा एक एंड्राइड मोबाइल था, जिसे जप्त कर लिया गया. जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में जेल मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी है तथा एक रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई.
पढ़ें:Crime in Hospital : 53 वर्षीय महिला चिकित्सक ने साथी चिकित्सकों पर लगाया अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अनुसंधान कोतवाली थाने में सब इंस्पेक्टर नेतराम गुर्जर को सौंपा गया है. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में लगातार जेल प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. पूर्व में भी मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं पकड़ी जा चुकी हैं.