चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा में शनिवार को बदमाश एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये लूट ले गए. बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इन दौरान बदमाशों ने एक बैंककर्मी के सिर में हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, निंबाहेड़ा में उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में शनिवार सुबह लूट के लिए 5 बदमाश पहुंचे थे, जिनमें से पहले तीन बदमाश अंदर घुस गए. अंदर भीड़ नहीं देख, उन्होंने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया. सभी बदमाशों ने बैंक के अंदर पिस्तौल निकाली और बैंककर्मियों को धमकाया. इस दौरान विरोध करने पर बैंककर्मी रोबिन हाड़ा के सिर में वार किया. इससे बैंककर्मी लहूलुहान हो गया. बाद में बदमाश यहां से 40 लाख रुपए की नगदी लूट कर ले गए. बदमाश एक बाइक और एक स्कूटी पर आए थे.