राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी - निंबाहेड़ा में 5 बदमाश बैंक में घुसे

जिले के निंबाहेड़ा में शनिवार को बदमाश एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये लूट ले गए. बैंक में शनिवार सुबह लूट के लिए 5 बदमाश पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाश एक बाइक और एक स्कूटी पर आए थे. अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Bank robbery in Nimbahera,  Chittorgarh crime news
बंदूक दिखाकर कैश काउंटर से लूटे 40 लाख रुपये

By

Published : Apr 3, 2021, 1:37 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 1:42 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा में शनिवार को बदमाश एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये लूट ले गए. बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इन दौरान बदमाशों ने एक बैंककर्मी के सिर में हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों के हमले में एक बैंककर्मी घायल हो गया

जानकारी के अनुसार, निंबाहेड़ा में उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में शनिवार सुबह लूट के लिए 5 बदमाश पहुंचे थे, जिनमें से पहले तीन बदमाश अंदर घुस गए. अंदर भीड़ नहीं देख, उन्होंने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया. सभी बदमाशों ने बैंक के अंदर पिस्तौल निकाली और बैंककर्मियों को धमकाया. इस दौरान विरोध करने पर बैंककर्मी रोबिन हाड़ा के सिर में वार किया. इससे बैंककर्मी लहूलुहान हो गया. बाद में बदमाश यहां से 40 लाख रुपए की नगदी लूट कर ले गए. बदमाश एक बाइक और एक स्कूटी पर आए थे.

हमले में घायल बैंककर्मी

पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई, 23 कार्टन शराब बरामद

बैंक लूट की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक जगराम मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी हरेंद्रसिंह सोढा आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायल बैंककर्मी को उपचार के लिए निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी जुटा कर तलाश में जुट गई है. घटना को लेकर पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है और अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक में एक महिला ग्राहक की चेन भी झपट कर ले गए. इधर, निम्बाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. केशियर के काउंटर से सारी राशि कनपटी पर बंदूक लगा कर ले गए.

Last Updated : Apr 3, 2021, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details