राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ डेयरी चुनाव में समिति अध्यक्ष को वोट देने से रोकने का मामला, भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - चित्तौड़गढ़ न्यूज

चित्तौड़गढ़ डेयरी में संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. वार्ड संख्या में 1 से आने वाली दो दुग्ध उत्पादक समितियों की अध्यक्षों को मतदान करने से रोका गया है. जिसके चलते भाजपा प्रदर्शन कर रही है और मिलीभगत का आरोप लगाते हुये डेयरी के सामने ही धरना शुरू कर दिया है. भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नाजेबाजी कर रहे हैं.

chittorgarh dairy election,  chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ डेयरी चुनाव में समिति अध्यक्ष को वोट देने से रोकने का मामला, भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Apr 12, 2021, 4:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ डेयरी में संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. इसमें सोमवार सुबह से ही गहमा गहमी चल रही है और बड़ी संख्या में जाप्ता तैनात है. वहीं वार्ड संख्या में 1 से आने वाली दो दुग्ध उत्पादक समितियों की अध्यक्ष को मतदान करने से रोका गया है. जिसके चलते भाजपा प्रदर्शन कर रही है और मिली भगत का आरोप लगाते हुये डेयरी के सामने ही धरना शुरू कर दिया है. भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नाजेबाजी कर रहे हैं.

पढे़ं:ACB ने 5 महीने में हजारों फोन कॉल सुनी... ऐसे ट्रैप हुए रेवेन्यू बोर्ड के अधिकारी और दलाल

सोमवार सुबह 10 बजे से चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के संचालक मंडल सदस्यों का मतदान जारी है. दोपहर 12.30 बजे तक 167 में से करीब 100 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया. वहीं संचालक मंडल के वार्ड संख्या 1 में आने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति कीरखेड़ा की अध्यक्ष मुन्नी गुर्जर व नया सांवता की अध्यक्ष सोनिया रैबारी को मतदान करने से रोकने का मामला सामने आया है. ये दोनों ही डेयरी परिसर में मतदान कक्ष के बाहर काफी समय से खड़ी हैं.

चित्तौड़गढ़ डेयरी चुनाव

दोनों अध्यक्ष ने वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नियम विरुद्ध उपाध्यक्ष से मतदान करवाया जा रहा है. इस सम्बंध में चुनाव अधिकारी से भी बात की गई, लेकिन उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व वर्तमान डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट के समर्थक धरना देकर नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ता राज्य सरकार के दबाव में चुनाव होने का आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मिलीभगत से मतदान हो रहा है. इससे अच्छा तो चुनाव के स्थान पर डेयरी में प्रशासक नियुक्त करना ज्यादा बेहतर रहेगा. गौतम दक ने आरोप लगाया कि चित्तौड़गढ़ डेयरी में ही अलग-अलग नियम लगाए जा रहे हैं. राज्य सरकार के दबाव में वर्तमान अध्यक्ष बद्रीलाल जाट को रोकने के लिए उनका नामांकन खारिज कर दिया गया. जबकि इनके साथ ही लगातार चौथी बार भरत आंजना निर्विरोध संचालक मंडल सदस्य चुने गए हैं.

निकटवर्ती भीलवाड़ा डेयरी में भी लगातार चौथी बार रामलाल जाट चेयरमैन बने हैं. केवल चित्तौड़गढ़ डेयरी के अध्यक्ष बनने से बद्रीलाल जाट को रोकने के लिए राज्य सरकार के दबाव में निर्वाचन अधिकारी गलत तरीके से चुनाव करवा रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details