चित्तौड़गढ़. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना नवीनचरण का वर्चुअल वीसी के माध्यम से शनिवार को चित्तौड़गढ़ में भी शुभारम्भ किया गया. इसके बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व इस योजना को लागू कर देते तो उन लोगों को इसका लाभ मिलता जिनके पास हॉस्पिटल जाने के और इलाज कराने के पैसे नहीं थे. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना नवीनचरण का वर्चुअल वीसी के माध्यम से शुरू किया गया. इसमें सांसद सीपी जोशी के अलावा पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत, नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा, जिला कलक्टर केके शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार आदि मौजूद थे.
इसके बाद दौरान सांसद जोशी ने राजस्थान सरकार के लिए कहा कि देर आए दुरुस्त आए, जो योजना 2 वर्ष पहले शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन उसको राजस्थान सरकार ने अब राजस्थान की जनता के लिए शुरू किया है. यह भारत सरकार की योजना है, जो पिछले कई वर्षों से देश भर के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. इस योजना के माध्यम से देश भर के 50 करोड लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. राजस्थान के लगभग एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेग. सामाजिक आर्थिक जनगणना के अंदर जो लोग शामिल है वह और जो खाद्य सुरक्षा में शामिल है उन लोगों की इसमें पात्रता है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से राजस्थान सरकार ने भामाशाह योजना को बिल्कुल मृतप्राय कर दिया था और आयुष्मान योजना को प्रदेश में लागू नहीं किया था, लेकिन आज राजस्थान सरकार ने इस योजना को लांच किया है.
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश से नहीं दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी है. दुनिया में इससे बड़ी कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है और देश भर में इसे मोदी केयर के नाम से लोग उपयोग में ले रहे हैं. लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने देश की जनता के लिए ऐसे अनेक नवाचार किए हैं, ऐसी योजना समर्पित कि उसमें से एक बहुत बड़ी लाभकारी योजनाएं जिसके माध्यम से लोग अपने स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे.