राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा कस्बे में यातायात सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत राजस्थान गृह रक्षा उपकेंद्र के जवानों की ओर से जागरूकता रैली का निकाली गई. इस रैली को कमांडर मानसिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

यातायात सुरक्षा सप्ताह, Traffic safety week
यातायात सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Feb 6, 2020, 5:44 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के रावतभाटा कस्बे में यातायात सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत गृह रक्षा दल के जवानो ने जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को कस्बे के दशहरा मैदान से कंपनी कमांडर मानसिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान रैली में जवान बाइक पर यातायात से सुरक्षा के नारों की तख्तिया लेकर सुरक्षा संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे.

यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

जागरूकता रैली कस्बे के सदर बाजार, बप्पारावल सर्कल सहित नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फिर से दशहरा मैदान पहुंची जहां रैली का समापन हुआ. जागरूकता रैली के दौरान जवान बाइक चलाते हुए सिर पर हेलमेट पहने नजर आए. इस दौरान जवानों ने वाहन चालकों को यातायात के नियमो की जानकारी भी दी.

पढ़ें- मंत्री के दखल के बाद ब्रह्मपुरी थाने में FIR दर्ज, कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड

इस अवसर पर कंपनी कमांडर ने गृहरक्षा दल के जवानों को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने नियंत्रित गति में वाहन चलाने, यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई. वहीं, जागरूकता रैली के दौरान रावतभाटा पुलिस अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details