राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्युत निगम की बाकियात बनी गलफांस, 90 करोड़ में एक तिहाई पर सरकारी विभागों की कुंडली - विद्युत निगम की बाकियात

अगले महीने वित्तीय वर्ष खत्म होने जा रहा है. ऐसे में सरकारी बाकियात वसूली गति पकड़ गई है. खासकर अजमेर विद्युत वितरण निगम उपभोक्ता में फंसी राशि की वसूली को लेकर टेंशन में दिखाई दे रहा है. नई और पुरानी बकाया राशि करीब 90 करोड़ तक जा पहुंची, जिसमें से एक तिहाई सरकारी विभागों में अटकी है. निजी उपभोक्ताओं की बात करें, तो शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी आनाकानी कर रहे हैं.

unpaid bill of electricity, avvnl chittorgarh
विद्युत निगम की बाकियात बनी गलफांस...

By

Published : Feb 11, 2021, 12:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. अगले महीने वित्तीय वर्ष खत्म होने जा रहा है. ऐसे में सरकारी बाकियात वसूली गति पकड़ गई है. खासकर अजमेर विद्युत वितरण निगम उपभोक्ता में फंसी राशि की वसूली को लेकर टेंशन में दिखाई दे रहा है. नई और पुरानी बकाया राशि करीब 90 करोड़ तक जा पहुंची, जिसमें से एक तिहाई सरकारी विभागों में अटकी है. निजी उपभोक्ताओं की बात करें, तो शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी आनाकानी कर रहे हैं. फिलहाल निगम के अधिकारी टारगेट बेस रिकवरी में जुटे हैं. अधिकारियों को उम्मीद है कि मार्च के अंत तक वे अपने टारगेट को हासिल करने में कामयाब होंगे.

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने फंसी राशि की वसूली को लेकर निर्देश दिए हैं...

निगम के चित्तौड़गढ़ वृत्त की बात करें तो 60 करोड़ रुपए की रेगुलर रिकवरी चल रही है. वहीं, 30 करोड़ रुपए पुरानी बकाया राशि है. यह ऐसे उपभोक्ता है, जिनके कनेक्शन कट चुके हैं. लेकिन, उन्होंने अपनी बकाया राशि जमा नहीं कराई. इस बकाया राशि को लेकर ही अधिकारी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. बकाया राशि में से 30 करोड़ रुपए सरकारी विभागों के हैं. इनमें भी सर्वाधिक ग्राम पंचायतों की राशि है, जो कि लगभग 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह सारी राशि पेयजल योजनाओं की निकल रही है. निगम प्रबंधन का कहना है कि इसके लिए टारगेट बेस रिकवरी कैंपेन चलाया जा रहा है. सरकारी विभागों में बकाया राशि की वसूली के लिए टीमें बनाकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं, निजी उपभोक्ताओं की बात करें तो फिलहाल 50,000 से अधिक की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित कर अधिकारियों को वसूली के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:अलवर में लोगों ने बिजली चोरी का अपनाया ऐसा नायाब जुगाड़, अधिकारी भी हैरान

अधीक्षण अभियंता के आर मीणा के अनुसार, 50,000 के बाद 20,000 और उसके बाद 10,000 की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करते हुए वसूली की जाएगी. महामारी के बावजूद रिकवरी 96 प्रतिशत चल रही है और लक्ष्य 103% तक का है.

शहरी उपभोक्ताओं में तीन करोड़...

चित्तौड़गढ़ शहर की बात करें तो निगम के करीब 4000 उपभोक्ताओं में 3 करोड़ की बकाया राशि चल रही है. अधिकारी निरंतर उपभोक्ताओं से संपर्क कर वसूली का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ बड़े उपभोक्ता भी आनाकानी करते दिखाई दे रहे हैं. इनमें नगर परिषद की पूर्व सभापति भी शामिल है, जिनमें 50000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक की राशि बकाया है. आश्चर्य की बात यह है कि बार-बार संपर्क करने के बावजूद यह लोग बकाया राशि जमा कराने के प्रति आनाकानी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details