चित्तौड़गढ़.वित्तीय अनियमितता के मामले में कपासन नगर पालिका की निवर्तमान चेयरमैन मंजूदेवी सोनी को राज्य सरकार ने 15 जून को निलंबित कर दिया. इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी करते हुए वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेस पार्षद शालू टांक को आगामी 2 महीने के लिए पालिकाध्यक्ष मनोनीत किया है.
स्वायत्त शासन विभाग से जारी आदेश के बाद शालू टांक ने बुधवार को प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान प्रधान भैरूलाल चौधरी, प्रदेश सचिव ललित बोरीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रमोद मोदी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चाष्टा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत, ललित टांक आदि मौजूद थे. न्यायालय में हुई सुनवाई, 4 जुलाई को अगली पेशीः वहीं, वित्तीय अनियमितता के मामले में राज्य सरकार की ओर से मंजू देवी सोनी के निलम्बन के बाद ये मामला कोर्ट पहुंच गया है. निलंबन आदेश पर स्थगन के लिए याचिका दायर की गई है. इस पर बुधवार को सुनवाई हुई. न्यायालय ने अगली सुनवाई 4 जुलाई को तय की है.