राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : स्टीयरिंग फेल होने से पलटा ऑटो, 1 ही परिवार के 9 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर - चित्तौड़गढ़ हादसे में 9 घायल

चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज, चित्तौड़गढ़ सड़क हादसा  chittaurgarh latest news, road accident of chittaurgarh, चित्तौड़गढ़ हादसे में 9 घायल, chittaurgarh latest hindi news
चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज, चित्तौड़गढ़ सड़क हादसा chittaurgarh latest news, road accident of chittaurgarh, चित्तौड़गढ़ हादसे में 9 घायल, chittaurgarh latest hindi news

By

Published : Dec 11, 2019, 5:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर बुधवार दोपहर स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गए. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. भदेसर थाना क्षेत्र के सुरखंड से कुछ लोग किराए का ऑटो लेकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांवता गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में पुलिया पर ऑटो का स्टीयरिंग फेल हो गया. इससे पुलिया पर ही ऑटो पलट गया.

स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो पलटा

यह भी पढ़ें- Breaking News...होटल में खाया एक ही परिवार के लोगों ने जहर

हादसे में सुरखण्ड निवासी रामगिरी (60) पुत्र ऊंकारगिरी, रूपगिरी (65) पुत्र भगवानगिरी, कालूगिरी (40) पुत्र शंभूगिरी, मांगीबाई (55) पत्नी रामगिरी, चाकूड़ा निवासी उदी (50) पत्नी भंवर, सुरखण्ड निवासी पिंकू (20) पुत्री प्रकाश गिरी, शांति (25) पुत्री नारायण जाट, सौसर (40) पत्नी कालूगिरी, नरेश (16) पुत्र कालूगिरी घायल हुए हैं. इन्हें उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ के सिर सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया है. इनमें से रूपगिरी, सोसरदेवी, उदीबाई, मांगीबाई को भर्ती कर लिया. जबकि चंदेरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details