राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में तेज गति से चल रहा ऑटो अनियंत्रित हो पलटा, लोगों ने चालक की कर दी धुनाई - राजस्थान न्यूज इन हिंदी

चित्तौड़गढ़ में एक ऑटो में बैठी सवारियों की सांसें उस वक्त थम गई, जब सड़क पर चल रहा एक ऑटो अचानक पलट गया. इस ऑटो में सवार 5 लोगों में से 2 को मामूली चोटें आईं.

chittaurgarh news in hindi, rajasthan latest hindi news, chittaurgarh news auto accident, चित्तौड़गढ़ ताजा हिंदी खबर, चित्तौड़गढ़ ऑटो पलटने की खबर
तेज गति से चल रहा ऑटो पलटा

By

Published : Jan 6, 2020, 4:27 AM IST

चितौड़गढ़. शहर में रविवार दोपहर को एक सड़क हादसा हो गया. यहां दोपहर में अंडरब्रिज के पास तेज गति से आ रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.

तेज गति से चल रहा ऑटो पलटा

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्टर आवास के पास शहर की तरफ से एक ऑटो तेज गति से आ रहा था. तेज गति होने के कारण चालक टैंपो को संभाल नहीं पाया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया. इस ऑटो में 5 सवारियां बैठी थी. जिनमें से 2 को मामूली चोट आई हैं. इस हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को उठाया. वहीं इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें- नवजातों पर कहर कब तक: मैप के जरिए जाने राजस्थान में कहां कितनी हुई मौतें

बता दें कि वहां मौजूद लोगों ने चालक के बारे में पता कर इसकी धुनाई भी कर दी. चालक की धुनाई की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस थाने से सिपाही मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. साथ ही ऑटो को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की. वहीं इस घटना को लेकर रविवार रात तक थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था और न ही सवारियों में से किसी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details