राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: ऑटो मोबाइल वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - Loss of millions

चित्तौड़गढ़ शहर में कपासन मार्ग पर के सदर थाना क्षेत्र में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में सोमवार रात को अचानक से आग लग गई. इसकी सूचना आस-पास के क्षेत्रवासियों ने चंदेरिया थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल विभाग को दी.

लाखों का हुआ नुकसान  चित्तौड़गढ़ न्यूज  कपासन मार्ग  Kapasan Marg  Chittorgarh News  Loss of millions  auto mobile workshop fire
ऑटो मोबाइल वर्कशॉप में आग

By

Published : Feb 9, 2021, 8:40 AM IST

चित्तौड़गढ़.कपासन मार्ग पर आग लगने की सूचना मिलने पर लगभग आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर आग में करीब 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है.

ऑटो मोबाइल वर्कशॉप में आग

जानकारी के अनुसार जिला परिवहन विभाग कार्यालय के सामने कपासन निवासी कन्हैयालाल आचार्य का केएल ऑटो मोबाइल के नाम से कार का वर्कशॉप है. यहां सोमवार रात देर करीब 7.30 बजे अचानक आग लग गई. लोगों ने धुंआ और आग की लपटें देखी. इसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद और जिंक फायर ब्रिगेड कार्यालय के साथ ही वर्कशॉप के मालिक कन्हैयालाल आचार्य आदि को दी. सूचना पर चंदेरिया थानाधिकारी सीआई अनिल जोशी, धनेत ग्राम पंचायत सरपंच रणजीतसिंह भाटी को आदि मौके पर पहुंचे, यहां नगर परिषद, हिंदुस्तान जिंक की करीब आधा दर्जन दमकल मौके पर पहुंची. इन्होंने डेढ़ से दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मौके पर पहुंचे चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने यहां पर एकत्रित भीड़ को नियंत्रण कर दूर हटाया.

यह भी पढ़ें:ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर, युवती सहित तीन की मौत

वहीं जानकारी में सामने आया है कि इस आगजनी की घटना से वर्कशॉप मालिक को 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शोरूम में तीन-चार ग्राहकों की कारें रखी हुई थी, जो आगे की तरफ थी. इन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. वहीं पीछे की और ऑयल व डीजल से भरे ड्रम रखे हुए थे, जिन्होंने आग पकड़ ली थी. ऐसे में आग पर काबू पाने में समय लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details