चित्तौड़गढ़.कपासन मार्ग पर आग लगने की सूचना मिलने पर लगभग आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर आग में करीब 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है.
जानकारी के अनुसार जिला परिवहन विभाग कार्यालय के सामने कपासन निवासी कन्हैयालाल आचार्य का केएल ऑटो मोबाइल के नाम से कार का वर्कशॉप है. यहां सोमवार रात देर करीब 7.30 बजे अचानक आग लग गई. लोगों ने धुंआ और आग की लपटें देखी. इसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद और जिंक फायर ब्रिगेड कार्यालय के साथ ही वर्कशॉप के मालिक कन्हैयालाल आचार्य आदि को दी. सूचना पर चंदेरिया थानाधिकारी सीआई अनिल जोशी, धनेत ग्राम पंचायत सरपंच रणजीतसिंह भाटी को आदि मौके पर पहुंचे, यहां नगर परिषद, हिंदुस्तान जिंक की करीब आधा दर्जन दमकल मौके पर पहुंची. इन्होंने डेढ़ से दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मौके पर पहुंचे चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने यहां पर एकत्रित भीड़ को नियंत्रण कर दूर हटाया.