चित्तौड़गढ़.शहर के शंभुपुरा निवासी एक ऑटो चालक ने खुदकुशी कर ली. बीते कई दिनों से सही ढंग से कमाई न होने से वो खासा परेशान था. ऐसे में उसने अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की, जिसके बाद आनन-फानन में उसे शंभुपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर शंभुपुरा पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक रघुवीर सिंह राणावत ने बताया कि इस मामले में 62 वर्षीय प्रेम कुमार गांधी सूत्रकार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उनका 32 वर्षीय बेटा राहुल ऑटो चलाता था. रविवार रात करीब 8 बजे वो ऑटो लेकर घर पहुंचा और भूख लगने की बात कहते हुए खाना बनाने को कहा. उसकी मां खाना बना ही रही थी कि वो अचानक घर से निकल गया और 10 मिनट बाद घर लौटा. घर लौटने पर वह जख्मी था. उसकी हालत देखकर घर के लोग एकदम से घबरा गए और पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया और सीधे ऑटो में जाकर सो गया. इसके बाद परिजन और पड़ोसी उसे जिला चिकित्सालय ले गए, यहां उपचार के दौरान आज सोमवार को उसकी मौत हो गई.