राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहन की डिलीवरी का बहाना कर चेक पोस्ट पार करने का प्रयास, पुलिस ने करवाई उठक-बैठक

राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर चेक पोस्ट लगाई गई है, इस दौरान कई लोग पुलिस को चकमा देने की कोशिश भी कर रहे हैं. गुरुवार को चेक पोस्ट पर दो युवक बाइक से झूठ बोल कर निकल रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने सच पता चलने पर दोनों युवकों से सड़क पर ही उठक बैठक लगवाई.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Rajasthan Hindi News
बहन की डिलीवरी का बहाना कर चेक पोस्ट पार करने का प्रयास

By

Published : Apr 29, 2021, 4:45 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर चेक पोस्ट लगाई गई है. यहां पर मध्यप्रदेश से आने वाले निजी वाहनों को रोकने के लिए राज्य सरकार के सख्त निर्देश है. लेकिन कई लोग है जो अलग-अलग बहाने कर कर बॉर्डर पार करने का प्रयास करते हैं. ऐसे में पुलिस की बहस ऐसे लोगों से हो जाती है. कई बार पुलिस व प्रशासन की और समझाइश भी की जाती है तो कई बार सख्ती की जाती है.

ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले में जलिया चेक पोस्ट पर देखने को मिला. यहां बाइक सवार दो युवक अपनी बहन की डिलीवरी का बहाना करके निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे. इस बीच जलिया चेक पोस्ट पर तैनात कॉन्स्टेबल ने जब पूरी जांच की तो पाया कि दोनों युवक झूठ बोल रहे हैं. इस पर कांस्टेबल ने उन्हें बाइक से उतर कर और उठक बैठक लगाने के लिए कहा. यह नजारा देखकर कई लोग मौके से लौट गए. उन्होंने पुलिस वाले को बॉर्डर क्रॉस करने को भी नहीं कहा. इसका किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार की और से सभी बॉर्डर सील कर दिए गए, जिसके तहत निजी गाड़ियों से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है. ऐसे लोग जिनके पास मेडिकल इमरजेंसी प्रूफ या अति आवश्यक कार्य की परमिशन होती है, उन्हें बॉर्डर पर करने दिया जा रहा है. ऐसे में बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे थे. यहां जलिया चेक पोस्ट पर तैनात एक कांस्टेबल ने इनकी बाइक को रुकवा कर दोनों युवक से पूछताछ की.

पढ़ें-प्रेमी की हत्या के बाद विवाहित प्रेमिका ने किया आत्महत्या का प्रयास

इसमें सामने आया कि दोनों जावद और मोरवन, जिला नीमच, मध्य प्रदेश से आए थे. इन युवकों ने बताया कि वे निम्बाहेड़ा के सरकारी अस्पताल जा रहे हैं. यहां उनकी बहन भर्ती है और उसकी डिलेवरी हुई है. पूछताछ में कांस्टेबल को संदेह हुआ तो तत्काल दोनों युवक से निंबाहेड़ा में मौजूद रिश्तेदारों से बात करवाने को कहा. युवक ने जब फोन लगाया तो आगे से युवक के रिश्तेदार ने कहा किसी काम होने के कारण इन्हें निम्बाहेड़ा बुलाया है. इस पर कांस्टेबल ने दोनों युवकों को बाइक से उतार कर सड़क किनारे ले गया और झूंठ बोलने के कारण दोनों से उठक बैठक लगवाई. उठक बैठक के दौरान दोनों युवक लगातार पुलिस से माफी मांग रहे थे. इस दौरान चेक पोस्ट पर अन्य कई लोग ऐसे भी पहुंचे थे जिन्हें कोई कार्य नहीं था और बॉर्डर क्रॉस करना था लेकिन उठक बैठक लगाते युवकों को देखकर वो बॉर्डर से ही मुड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details