चित्तौड़गढ़. भदेसर इलाके में सोमवार दोपहर बाद स्कूल से लौट रहे एक शिक्षक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. इस प्रयास में बदमाश शिक्षक को चाकू मारने से भी नहीं चूके. हालांकि सूचना पर तत्काल ही पुलिस पहुंच गई और बाइक सवार तीन बदमाशों को दबोच लेने कामयाब रही. घायल अध्यापक को जिला चिकित्सालय लाया गया.
भदेसर थाना प्रभारी शंकरलाल राव ने बताया कि अध्यापक चित्तौड़गढ़ निवासी घनश्याम की पीपल वास स्कूल में पोस्टिंग है. मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले घनश्याम स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी बाइक लेकर चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे कि डेलवास के नजदीक पीछे से अचानक एक बाइक आई और घनश्याम की बाइक के आगे खड़ी कर दी. घनश्याम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक की आंखों में मिर्ची झोंक दी और उनके हाथ से बैग झटक लिया. पता चला है कि बदमाशों ने उनकी जेबें भी टटोली.