राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा युवक घायल

By

Published : Dec 17, 2019, 6:54 PM IST

चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी (मंडफिया) कस्बे में मंगलवार सुबह मीरा सर्किल पर बैठे युवकों पर जानलेवा हमला किया गया. ये हमला करौली के कुछ युवकों ने किया. जिसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने करौली के कुछ और लोगों को पीट दिया. इस पूरे प्रकरण में 12 से ज्यादा युवकों को चोटें आईं हैं.

युवकों पर हमला, Attack on youth
युवकों पर हमला, 12 से ज्यादा घायल

चित्तौड़गढ़. सांवलियाजी (मंडफिया) कस्बे में करौली से आए एक गुट ने युवाओं पर जानलेवा हमला किया. जिसके बाद मौके पर जुटे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने करौली के कुछ अन्य युवकों को पीट दिया. इस पूरे प्रकरण में करीब 12 से ज्यादा युवक घायल हो गए. वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ ले जाया गया. जहां से फिर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया.

युवकों पर हमला, 12 से ज्यादा घायल

जानकारी के अनुसार कस्बे के युवकों और करौली के युवकों के बीच करीब 2 महीने से मामूली बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में चार-पांच बार करौली के युवक सांवलियाजी पहुंचे और कस्बे के युवकों पर हमला किया. वहीं एक-दो बार करौली के युवकों की भी पिटाई हुई है. साथ ही मामले की जानकारी मंडफिया थाना पुलिस को भी दी गई थी. लेकिन 2 महीने में मंडी पर थाना पुलिस किसी प्रकार से कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं कर पाई थी.

पढ़ें: सरकार के एक साल पर जश्न, कलाकारों के बीच पहुंचकर गहलोत के मंत्री ने बजाई पूंगी

इसी तनातनी के बीच सोमवार सुबह करौली के 20-25 युवक धारदार हथियार लेकर सांवलियाजी पहुंचे और मीरा चौक पर बैठे आधा दर्जन से अधिक युवकों पर हमला बोल दिया. हमले में इन युवाओं के सिर और चेहरे को निशाना बनाया गया. इससे 6 से ज्यादा युवकों को गंभीर चोट लगी है. घायलों को तत्काल मंडफिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इनमें से गंभीर एक घायल विकास खटीक को पहले चित्तौड़गढ़ और फिर उदयपुर रेफर कर दिया गया.

वहीं इस मामले की जानकारी मिली तो सांवलियाजी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. जिसके बाद इन्हें करौली का जो भी व्यक्ति मिला, उन्होंने उसकी धुनाई कर दी. इन दोनों हादसों के बाद पुलिस चिकित्सालय पहुंची. घटना को लेकर दोनों ही गांव के बीच माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. बता दें, कि करौली गांव के भी चार युवकों को चितौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

2 युवकों को सीधे चितौड़गढ़ लाया गया था. जबकि दो को सांवलियाजी में प्राथमिक उपचार के बाद चितौड़गढ़ रेफर किया गया. हमले में दोनों तरफ से करीब 12 लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को मिली तो बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों को रिपोर्ट देने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details