चित्तौड़गढ़. शहर के नजदीक मानपुरा गांव में गत रात्रि अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. परिवार के लोग शादी में गए थे. वृद्धा घर में अकेली थी. बदमाशों ने वृद्धा का गला दबाकर बेहोश कर दिया और डेढ़ लाख रुपए की नकदी के साथ परिवार के लोगों के सारे जेवर साफ कर गए. होश आने पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
कोतवाली पुलिस मौका मुआयना करने के बाद मामले की पड़ताल में जुट गई. कोटा रोड स्थित मानपुरा गांव में मोहनी बाई परिवार सहित निवास करती है. रिश्ते में शादी होने के कारण परिवार के लोग वहां गए थे. मोहनी बाई घर पर अकेली थी. रविवार रात खाना खाने के बाद वह सो गई. करीब 2 बजे अचानक बकरी के मिमयाने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई. अंधेरे में कुछ नजर आया, तो उसने बिल्ली समझ कर उसे भगाने के लिए हल्ला किया. इस बीच पीछे खड़े बदमाश ने उसकी गर्दन दबा दी और वह बेहोश हो गई.