राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Police on Alert : एटीएम काटकर ले जाने वाले थे 37 लाख रुपये, पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए तीन चोर - Chittorgarh Police

चित्तौड़गढ़ की जिला स्पेशल टीम और मंगलवाड़ थाने की टीम ने 37 लाख रुपये की एटीएम चोरी होने से रोक दी. पुलिस ने एटीएम काटकर पैसे निकालने का प्रयास करते तीन लोगों को दबोचा (Chittorgarh ATM theft Accused Arrested) है. उनके पास से एटीएम काटने के टूल भी बरामद हुए हैं.

Chittorgarh Police on Alert
पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए तीन चोर

By

Published : Dec 26, 2021, 8:21 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला स्पेशल टीम ने मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एटीएम काट कर नकदी चोरी करने का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को मौके से ही पकड़ा है. इनके एक अन्य साथी को भी डिटेन किया है. जिला स्पेशल टीम की इस कार्रवाई से एटीएम में रखी 37 लाख रुपये की नकदी चोरी होने से बच (Chittorgarh Police Saved ATM Theft) गई.

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि शनिवार देर रात प्रभारी जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि मंगलवाड-चित्तौड़गढ़ रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम में कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही है. सूचना पर पुलिस थाना मंगलवाड ने जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणावत के साथ थाने के एएसआई असराम एटीएम पर पहुंचे. यहां एटीएम के भीतर से कटर से काटने के कारण चिंगारी दिखाई दी. मौके पर पुलिस ने एटीएम काटने वाले दो व्यक्तियों को डिटेन किया.

पढ़ें:Jaipur Blackmailing And Murder Case: 5 महीने पहले मिली थी युवक की लाश, पिता ने अब दर्ज करवाया ब्लैकमेल कर हत्या करने का मामला

एटीएम से मुकेश पुत्र रामेश्वर लाल अहीर निवासी पदमपुरा व रामसिंह पुत्र भगवतसिंह निवासी चकतिया को पकड़ा. इन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि 24 दिसंबर को भी इन्होंने मिल कर एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसलिए इस एटीएम से फिर से पैसे चुराने के लिए आए. उनके साथ मोहनलाल पुत्र रामेश्वर लाल अहीर भी साथ था, जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया.

पढ़ें:Cyber Fraud in Jaipur: न कॉल आया न मैसेज और साफ हो गए लाखों रुपए, जानिए पूरा माजरा...

पुलिस ने उक्त घटना में आरोपितों द्वारा प्रयुक्त किए गए एटीएम तोड़ने के सामान जिसमें लोहे की छोटी सबल, हथौड़ा, गलाईन्डर, पेचकस व बाइक को जब्त कर लिया. मामले की जानकारी मिलने पर एसबीआई बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान एटीएम में 37 लाख रुपए थे. मौके पर जिला विशेष टीम प्रभारी सीआई विक्रमसिंह, कांस्टेबल मुनेंद्रसिंह, चंद्र करण, दिनेश, जितेंद्र, राजदीप तथा चालक शांतिलाल और मंगलवाड़ थाने से एएसआई आसराम ने कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details