राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: दुष्कर्म मामले में ASI लाइन हाजिर, परस्पर मामले दर्ज - ASI line spot in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में एक महिला ने पुलिस के एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में एएसपी ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले में परस्पर मामले दर्ज हुए हैं.

दुष्कर्म मामले में ASI लाइन हाजिर  चित्तौड़गढ़ में ASI लाइन हाजिर  चित्तौड़गढ़ न्यूज  दुष्कर्म मामला  Misdemeanor case  Chittorgarh News  ASI line spot in Chittorgarh  ASI line spot in misdemeanor case
दुष्कर्म मामले में ASI लाइन हाजिर

By

Published : Mar 22, 2021, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के घोसुंडा क्षेत्र में घोसुंडा चौकी प्रभारी एएसआई श्यामलाल पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप के बाद एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में परस्पर मामले दर्ज हुए हैं.

दुष्कर्म मामले में ASI लाइन हाजिर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल ने चंदेरिया थाने में प्रेस वार्ता के दौरान कहा दोपहर में सूचना मिली कि पुलिस के अधिकारी को बंधक बना रखा है. इस पर चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने एएसआई श्यामलाल से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह तफ्तीश के लिए आया हुआ है. भैंस चोरी का मामला है. दूसरी बार फोन करने पर भी सामान्य बात कही. एक बार और फोन आने के बाद थानाधिकारी अनिल जोशी गाडरियावास गांव पहुंचे. जहां पर घोसुंडा चौकी प्रभारी एएसआई श्यामलाल को कुछ ग्रामीणों ने बंधक बना रखा था. उनके साथ मारपीट भी की गई थी.

यह भी पढ़ें:खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

एएसआई को लेकर चंदेरिया पुलिस थाने पर आई तथा मामले की जांच शुरू हुई. एएसपी ने बताया कि इस मामले में एएसआई श्यामलाल की ओर से मारपीट, बंधक बनाने तथा राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, एक महिला ने छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी डिप्टी शाहना खान को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि जांच प्रभावित नहीं हो, इसलिए एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details