राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकताः अरविंद पोसवाल - ETV Bharat Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल (Arvind Poswal Joined as District Collector of Chittorgarh) ने बुधवार दोपहर पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाना (Implementation of Flagship Schemes) उनकी प्राथमिकता होगी.

Arvind Poswal Joined as District Collector of Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल

By

Published : Jan 19, 2022, 3:37 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बुधवार दोपहर पदभार ग्रहण किया. कलक्ट्रेट पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि फ्लेगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन (Implementation of Flagship Schemes) उनकी प्राथमिकता है.

फ्लैगशिप योजनाओं को जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता

पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आमजन तक राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं को पहुंचाना (Arvind Poswal Joined as District Collector of Chittorgarh) प्राथमिकता है. इसमें प्रमुख रुप से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर उनका ध्यान रहेगा. इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें - Rajasthan High Court: पूर्व कलक्टर और निलंबित आईपीएस की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के किए जाएंगे प्रयास

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण जिले में काफी तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए सार्थक कदम भी उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवाओं में सुधार करने के साथ जिले के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता भी उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details