चित्तौड़गढ़.जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बुधवार दोपहर पदभार ग्रहण किया. कलक्ट्रेट पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि फ्लेगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन (Implementation of Flagship Schemes) उनकी प्राथमिकता है.
फ्लैगशिप योजनाओं को जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आमजन तक राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं को पहुंचाना (Arvind Poswal Joined as District Collector of Chittorgarh) प्राथमिकता है. इसमें प्रमुख रुप से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर उनका ध्यान रहेगा. इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएंगे.