चित्तौड़गढ़.कोरोना के चलते जिले के सभी प्रमुख धर्म स्थल बंद हैं, जिनमें जोगणिया माता शक्तिपीठ भी शामिल है. लेकिन इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं. ऐसे में दूरदराज से आने वाले लोगों को निराश नहीं लौटना पड़े, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा आने वाले लोगों के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें एलईडी से देवी मां के दर्शन की व्यवस्था काफी कारगर नजर आ रही है. वहीं ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के भी प्रयास किए गए हैं.
जिले के बेगूं उपखंड स्थित प्रसिद्ध श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रमुख शक्तिपीठ माना जाता है. कोरोना के चलते अन्य धर्म स्थलों की तरह फिलहाल भक्तों के लिए मंदिर के द्वार बंद चल रहे हैं. हालांकि लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है, लेकिन दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था काफी कारगर साबित हुई. इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन सैनिटाइजेशन तथा आने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने की भी प्रबंध किए गए हैं.