चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं संपर्क पोर्टल से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. कलेक्टर शर्मा ने पेंडिंग प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए तय समय में कार्रवाई करने के लिए कहा. बैठक में एडीएम रतन कुमार और एडीएम (भूमि अवाप्ति)अम्बालाल मीणा ने भी अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर केके शर्मा ने जलदाय विभाग को पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने और सभी खराब हैंडपंप को समय से ठीक करने को कहा. विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत 11 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिनके लिए 154.44 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है. इनमें 7 योजनाओं के वर्क ऑर्डर जारी भी हो गए हैं. कलेक्टर शर्मा ने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग ने पीपीटी स्लाइड में बताया कि 2020-21 की मुख्यमंत्री बजट घोषणा अंतर्गत 2 जीएसएस जोगनिया माता पंचायत समिति बेंगु और मंडपिया पंचायत समिति गंगरार में स्वीकृत हुए हैं और इनकी भूमि आवंटित हो चुकी है.
बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से खराब सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए. विभाग द्वारा बैठक में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत सड़कों के कार्यों का विवरण बताया. इसी के साथ जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास और नगरपरिषद से कई बिन्दुओं चर्चा की. नगर विकास न्यास द्वारा अन्नपूर्णा नगर आवासीय योजना, केशन माधव नगर आवासीय योजना, नरपत की खेडी आवासीय योजना की प्रगति की जानकारी दी गई. वहीं नगर परिषद ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 18,764 वर्ग मीटर में बन रहे 496 आवासों के प्रगति और अन्नपूर्ण रसोई योजना के लाभार्थियों के वर्तमान संख्या के बारे में बताया.