चित्तौड़गढ़.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके परिवार जन के बीमार होने की सूचना के बाद उनके समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता चिन्तित है. सीएम गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अभिषेक किया गया है.
जानकारी में सामने आया कि एआईसीसी सदस्य और पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा पूर्व पालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी आदि ने शहर ने खरदेश्वर महादेव मर अभिषेक कराया. यहां पंडित देवेंद्र पाठक, छोटू बैरागी ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय अशोक गहलोत साहब और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर उनके शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई. यहां रुद्राभिषेक कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
महादेव का रूद्र अभिषेक कर एआईसीसी सदस्य और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि जिस स्थिति में देश व प्रदेश व हमारा चित्तौड़गढ़ जिला और शहर गुजर रहा है बहुत चिंताजनक है. कई हमारे परिवार के स्वजन और पूरा चित्तौड़ हमारा परिवार है. उनकी जिस हिसाब से इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मानव जीवन को जो नुकसान हुआ और हमारे प्रियजन हमारे बीच नहीं है यह देख कर हृदय बहुत द्रवित हो जाता है. जब अस्पताल और कहीं से समाचार मिलता है कि उनको भर्ती करवाया गया है और उनको इस महामारी कोरोना ने हमसे छीन लिया है.
पढ़ें-कोरोना का सितम : नई गाइडलाइन में और कड़े कदम उठाने की तैयारी में गहलोत सरकार
जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और इनकी धर्मपत्नी सुनीता गहलोत के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली. इस महामारी में राजस्थान को उन्होंने बचाया हम सबको को बचाया यह देख कर के हम पूरी तरह हिल गए ईश्वर जो करोड़ों लोगों के लिए जो दिन रात मेहनत कर रहे है पिछले लगभग सवा साल से राजस्थान के हर वर्ग की सेवा कर रहे हैं. जब आज वही संक्रमित हो गए तो हमारे पास मात्र एक विकल्प था भगवान शिव की शरण में हम जाएं वह भगवान से प्रार्थना करें कि हमारे देश को हमारे राज्य को वह हमारे उस पालनहार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को शीघ्र निरोगी करें और हमारे शहर को राजस्थान को देश को निरोगी करें. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी संक्रमित हो गए. भगवान से उन्हें भी अति शीघ्र स्वस्थ करें. साथ ही अस्पताल में जीवन का संघर्ष करें उन सब के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है.