हथियार और मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगाना प्राथमिकता चित्तौड़गढ़.जिले के वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन (Annual Inspection in Chittorgarh) पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग लक्ष्मण गौड़ पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी में शामिल हुए. यहां पुलिस लाइन की शाखाओं का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों व जवानों की संपर्क सभा व क्राइम मीटिंग ली. लक्ष्मण गौड़ ने पुलिस अन्वेषण भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पुलिस की प्राथमिकताओं, मुखबिर तंत्र को मजबूत करने सहित अन्य बातों की जानकारी दी.
पुलिस महा निरीक्षक ट्रेनिंग लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि अब हथियार और मादक पदार्थों के दिन जाने वाले हैं. वर्ष 2023 में पुलिस मुख्यालय ने इसे अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा है. इसके लिए पुलिस विभाग मुखबिर तंत्र को और मजबूत करेगा. इस दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और क्रिमिनल के बीच में चूहे बिल्ली की दौड़ हमेशा चलती रहेगी. अब तक इस दौड़ में क्रिमिनल ही आगे निकलते थे, लेकिन अब पुलिस उनका पीछा करते-करते काफी एक्सपर्ट हो चुकी है. नतीजतन पुलिस अब अच्छी तरीके से उनका मुकाबला कर रही है. कुल मिलाकर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा बढ़ गया है. इस दिशा में और भी कदम उठाए जाएंगे.
पढ़ें. अलवर पहुंचे डीजीपी उमेश मिश्रा, क्राइम के हालात का लिया जायजा...दिए दिशा-निर्देश
उन्होंने कहा कि वैसे भी कानून के हाथ लंबे माने जाते हैं. जहां तक प्राथमिकताओं की बात है, नशे के दुष्परिणामों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से हथियार और मादक पदार्थ तस्करी पर शिकंजा कसना सर्वोच्च प्राथमिकताओं (Priority to curb trafficking in Rajasthan) में है. हालांकि मुखबिरी का पुलिस हमेशा से सहारा लेती आई है. लेकिन अब मुखबिर तंत्र को और भी अधिक मजबूत किया जाएगा. दो दिवसीय निरीक्षण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दो स्तर पर समस्याओं को देखा जाता है. जिले की समस्याओं का समाधान पुलिस अधीक्षक की ओर से किया जाता है. यहां पर कुछ समस्याएं आई हैं जिसे मुख्यालय पर ही हल करने का प्रयास किया जाएगा. साइबर क्राइम की बात करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस प्रकार के अपराध बढ़े हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए हर जिले में साइबर पुलिस थाने खोले गए हैं. यहां साइबर क्राइम करने वालों के खिलाफ तत्काल ही कार्रवाई की जाती है. जहां भी जरूरत होगी इस प्रकार के थाने खोले जाएंगे.
पढ़ें. पहली बार अपराध करने वालों पर लगाम लगाने के लिए पासा एक्ट में संशोधन की जरूरत : डीजीपी
आईजी गौड़ आज पुलिस लाइन में परेड, बलवा का डेमो, जवानों से संवाद, पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी में शामिल हुए. गौड़ ने पुलिस लाइन की शाखाओं का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों व जवानों की संपर्क सभा व क्राइम मीटिंग ली. जवानों से संवाद में आईजी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी व उनके निराकरण का आश्वासन दिया. पुलिस कर्मियों को अपने आप को बेहतर बनाने पर जोर दिया. आईजी ने पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण डांगी के नेतृत्व में बनी बलवा परेड का डेमो प्रदर्शन देखा. बलवाइयों से भिड़ते समय पुलिस को कुछ सुधार करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के बाद आईजी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों से संवाद किया. उनकी समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया. गोष्ठी में सर्वप्रथम एसपी राजन दुष्यंत ने पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया. इसमें जिले के अपराध व उपलब्धियों की जानकारी दी गई. आईजीपी ने जिले के आपराधिक आंकड़ों पर चर्चा की. उन्होंने पुलिस कांस्टेबल को प्रदत्त शक्तियों के अनुसार उन्हें अनुसंधान का प्रशिक्षण कराया. साथ ही अधिक से अधिक प्रकरणों में अनुसंधान करवाने पर जोर दिया. दहेज के मामलों में दोनों पक्षों को समझाइश कर सुलह करवाने का प्रयास करें, जिससे दो परिवार टूटने से बच सके. वसूली वारंट के अधिक से अधिक निस्तारण के निर्देश दिए.