चित्तौड़गढ़.मीठाराम जी का खेड़ा में गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हादसे के बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा मिठारामजी का खेड़ा में घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा की है. वहीं हादसे को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने भी संवेदना जताई है.
जानकारी के अनुसार शहर के प्रतापनगर इलाके में आने वाले मीठारामजी का खेड़ा क्षेत्र में स्थित पुरुषोत्तम भांबी के मकान में यह हादसा हुआ था. गैस रिसाव के बाद मकान में आग लग गई और पट्टियां नीचे गिर गई. यह हादसा गुरुवार की रात करीब 2 से 3 बजे का बताया गया है. हादसे में पुरुषोत्तम भांबी, इसकी माता सजनी बाई और पत्नी जमुना देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के ही सदस्य जयदीप, भूमि, उमेश और सूरज गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें डॉक्टरों ने उदयपुर रेफर कर दिया. वहीं इस गंभीर हादसे की सूचना के बाद शुक्रवार सुबह चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर केके शर्मा मिठारामजी का खेड़ा में घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई भी साथ थे.
यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत