राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांवलिया सेठ के भंडारे से 8.30 करोड़ की राशि निकली, 15 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना निकला

चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार से 8 करोड़ 30 लाख रुपए दान पात्र से मिले (The donation box of Sanwaliya Seth temple was opened ) हैं. चढ़ावे में 250 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी प्राप्त हुई है. भक्तो ने अतिरिक्त ऑफिस और ऑनलाइन अकाउंट पर भी दान किया है.

Sawariya Seth Temple
Sawariya Seth Temple

By

Published : Jul 31, 2022, 11:09 AM IST

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण सुदामा माने जाने वाले मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ के मंदिर के भंडार में तीसरे चरण तक 8 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि प्राप्त जा चुकी (The donation box of Sanwaliya Seth temple was opened ) है. भक्तों ने 250 ग्राम से अधिक सोना और 15 किलो चांदी के जेवर चढ़ाए हैं. तीसरे चरण की गणना में धरियावद विधायक के नगराज मीणा और विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश शर्मा मौजूद रहे. मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर के अनुसार अमावस्या से 1 दिन पहले दान पत्र खोला जाता है.

पहले चरण में चार करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपए दानपात्र से मिले थे. वहीं दूसरे चरण में एक करोड़ 55 लाख 68 हजार रुपए निकाले गए थे. शनिवार को तीसरे चरण की गणना में 1 करोड़ 12 लाख 19 हजार रुपए प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त ऑफिस और ऑनलाइन अकाउंट में भक्तों ने 1 करोड़ 48 लाख 30 हजार रुपए जमा कराए हैं. कुल मिलाकर तीसरे चरण तक 8 करोड़ 30 लाख 58 हजार रुपए दान से (Sanwaliya Seth Temple of chittorgarh) प्राप्त हुए.

पढ़ें.Chittorgarh Latest News: सांवलिया सेठ के दान पात्र से पहले दिन 4 करोड़ 34 लाख की राशि निकली

बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार तीसरे चरण के साथ, दान पेटी से 258 ग्राम सोना और 8 किलो 100 ग्राम चांदी निकली है. ऑफिस में 21 किलो 930 ग्राम चांदी और 86 ग्राम 400 मिलीग्राम सोने के जेवर भी निकले. बता दें कि तीसरे चरण की गिनती के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, नंदकिशोर टेलर, सदस्य सुरेश चंद्र और भेरूलाल सोनी सहित विभिन्न बैंकों की अधिकारी और मंदिर मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद (The donation box of Sanwaliya Seth temple was opened ) रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details