चित्तौड़गढ़.कांडला बंदरगाह से चित्तौड़गढ़ लाए गए लाखों के अमेरिकन पेटकोक में मिलावट को लेकर (Police Station Chanderiya of Chittorgarh) ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार मीणा के अनुसार अनिल अहीर लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कच्छ गुजरात ट्रेक्टर भरत रामा चावड़ा द्वारा रिपोर्ट दी गई थी.
बिरला सीमेंट कंपनी द्वारा अमेरिका से 1960360 किलोग्राम पेट कोक मंगवाया गया था, जिसे 25 जून को कांडला बंदरगाह पर उतारा गया. पेटकोक को चित्तौड़गढ़ तक लाने का उनकी कंपनी के साथ करार हुआ. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी द्वारा गांधीधाम निवासी कीर्ति डोडिया, पाली के राजू बिश्नोई तथा अजमेर के युसूफ मोहम्मद के जरिए इसके लिए 5 ट्रक लगाए गए और उसी दिन तक ट्रक चित्तौड़गढ़ रवाना हो गए.