राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन:108 में गूंजी बच्ची की किलकारी, एम्बुलेंस स्टाफ ने बीच रास्ते मे गाड़ी रोक कर करवाई डिलेवरी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित - चित्तौड़गढ़ स्वास्थ्य विभाग

कपासन में महिला प्रसव पीड़ा को देखकर एंबुलेंसकर्मियों ने रास्ते में ही डिलीवरी करवा दी. दरअसल महिला का गांव से अस्पताल ले जाते वक्त महिला को बहुत ज्यादा पीड़ा हो रही थी और अस्पताल पहुंचने एंबुलेंस को वक्त लग सकता था. इसके बाद एंबुलेंसकर्मियों रास्ते में एंबुलेंस रोककर महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई

कपासन में एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी

By

Published : Oct 31, 2021, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़.कपासन में एक महिला की एंबुलेंसकर्मियों ने ही डिलेवरी करवा दी. दरअसल महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो रही थी. जिसके बाद एंबुलेंसकर्मियों ने रास्ते में एंबुलेंस रोककर सुरक्षित डिलीवरी करवाई. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है

दरअसल कपासन क्षेत्र के रोलिया गांव में महिला कांता पत्नी जगदीश (25) को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद गर्भवती महिला कांता को गांव से कपासन अस्पताल ले जाने के लिए परिवार वालों ने एंबुलेंस को बुलाया. सूचना पर एंबुलेंस रोलिया गांव पहुंची और गर्भवती को कपासन हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. इस दौरान महिला को बहुत पीड़ा होने लगी. हालात देखकर एंबुलेंस कर्मी ही डाक्टर बन गए. 108 के चिकित्सक स्टॉफ किशन कुमार और चालक राकेश भट्ट ने एंबुलेंस को बीच रास्ते में रोका. और महिला की डिलीवरी करने की बात कही. ऐसे में परिवार के लोग थोड़ा घबराए. लेकिन किशन कुमार और राकेश भट्ट ने सबको समझाया और ध्यान रखते हुए एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवा दी. कांता ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपासन में भर्ती कराया. फिलहाल जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं. अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने सामान्य इलाज के बाद दवा देकर जच्चा और बच्चा को स्वस्थ्य देख उन्‍हें घर भेज दिया.

पढ़ें-पंजाब की जेल में बंद भूपेंद्र सिंह खरवा ने ली पेट्रोल पंप पर फायरिंग की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

एंबुलेंस सेवा की हो रही तारीफ
एंबुलेंस सेवा के स्टॉफ किशन कुमार और चालक राकेश भट्ट ने कहा कि जब गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी उसे दर्द तेज हो गया. लगा कि जरा भी देरी हुई तो महिला की जान भी जा सकती है. इसलिए उन्‍होंने मौके की नजाकत देखकर महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया. दोनों के इस बेहतर कार्य को घरवालों और गांव के लोगों ने तारीफ की. लोगों का कहना है कि एबुंलेंसकर्मियों की वजह से जच्‍चा-बच्‍चा सुरक्षित हैं. स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में ऐसे ही लोगों की आवश्‍यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details