राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: विद्यालय की पांच बीघा जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त - Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ जिले के सोमी गांव में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. उपखंड प्रशासन और ग्राम पंचायत ने कार्रवाई करते हुए राजकीय विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. विद्यालय के भवन और खेल मैदान के लिए आवंटित जमीन में ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था.

सोमी में विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण, Encroachment on school land in Somi, Chittorgarh News
विद्यालय की भूमि पर से हटाया अतिक्रमण

By

Published : Jul 14, 2020, 2:03 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन उपखंड के सोमी गांव में प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. ग्रामीणों ने विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था. जिसे पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी लगा कर हटाया गया.

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोमी में राजकीय ठाकुर जोरावर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय को भवन और खेल मैदान के लिए बनास नदी के पास 5 बीघा जमीन आवंटित हुई थी. जिस पर कुछ ग्रामवासियों ने पत्थर डाल कर अतिक्रमण कर रखा था. इसे लेकर विद्यालय प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी राशमी और ग्राम पंचायत सोमी को प्रार्थना पत्र दिया गया था. विद्यालय प्रशासन ने भूमि की सीमा की जानकारी कर अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी.

ये पढ़ें:बांसवाड़ा: जंगल में जुआ खेल रहे थे 15 जुआरी, दबिश देकर पुलिस ने दबोचा

जिस पर ग्राम पंचायत सोमी और उपखंड प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.विद्यालय को आवंटित जमीन पर सोमी पटवारी ने मौके पर सीमा जानकारी की. जिसके बाद जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर सोमी सरपंच नारायण लाल कीर, पटवारी नाना लाल बैरवा, राजकीय ठाकुर जोरावर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमी के प्रतिनिधि ऊंकार लाल लक्षकार, एसआई माणकचंद के साथ मय जाप्ता और गांव के वरिष्ठ ठाकुर भूपेंद्र सिंह चैहान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें.

ये पढ़ें:चूरू: बिना मास्क और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

प्रतापगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई-

प्रतापगढ़ में सोमवार को देवगढ़ दरवाजे के बाहर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. परिषद के दस्ते ने जेसीबी की मदद से कई कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. जिसमें भाजपा नेता और पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर का आलीशान भवन भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details